ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]:रामपुर में जयाप्रदा के नामांकन के बाद हुई एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने अपने भाषण के दौरान भारतीय सेना को मोदी की सेना कहकर सम्बोधित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने सम्बंधित थाने पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है। इस मामले में अब पुलिस द्वारा विवेचना चल रही है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया जनसभा के दौरान भाषण में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की एक तहरीर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तरफ से दी गयी थी,जिसके आधार पर थाना सिविल लाइन में 171 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है।
गौरतलब है कि ज़िला रामपुर में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सीट की प्रत्याशी जयप्रदा के लिए लोगों से वोट अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कह कर विवादित बयान दिया था। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी सेना को मोदी की सेना कह चुके हैं। जिसके लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है।
लोकसभा चुनाव 2019 – केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी पर आचार संहिता उल्लंघन में एनसीआर दर्ज
Date: