OGDSL ने सिंध के शहर टंडो मुहम्मद खान में 10 MMFCFDS गैस की खोज करली है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान में गैस की क़ीमतों पर क़ाबू पाने में मदद मिलेगी।
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क[राहेला अब्बास] : पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ OGDSL ने सिंध के शहर टंडो मुहम्मद खान के मेंग्रो के इलाक़े में कुंवे से बड़ी मात्रा में 10 MMFCFDS गैस की खोज की है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस गैस की इस खोज से पाकिस्तान में गैस की क़ीमतों पर क़ाबू पाने में मदद मिलेगी।
गैस की इस खोज के साथ ही पाकिस्तानी हुकूमत ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है