पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के विरोध में एकजुट दिखा विपक्ष,बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें

Date:

नई दिल्ली(ग्लोबलटुडे): पेट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के विरोध में आज कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. कांग्रेस ने सपा, बसपा, डीएमके सहित लगभग सभी बड़े दलों के समर्थन का दावा किया है.

Screenshot 2018 09 10 10 41 13 0384115322
फ़ोटो-स्रोत ट्विटर

लेफ़्ट दल भी बंद के साथ है. यह बंद सोमवार(10 सितंबर) सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने की अपील की गई है. कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई है. दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया है.
कांग्रेस का दावा है कि आम आदमी पार्टी भी भारत बंद के साथ है जबकि आम आदमी पार्टी ने ख़ुद को बंद से अलग रहने का ऐलान किया है. AAP का कहना है कि हम बढ़ते दामों का पुरज़ोर विरोध करते हैं. लेकिन आaकांग्रेस के समय में भी यही हाल था. यह भी उम्मीद की जा रही है कि आप नेता जंतर-मंतर पर लेफ़्ट के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. वहीं पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में आज भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीज़ल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. आज दिल्ली में पेट्रोल 80.73 रु प्रति लीटर और डीज़ल 72.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88.12 रु प्रति लीटर मिल रहा है.

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एक राष्ट्र, एक चुनाव: संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक आज

नई दिल्ली, 8 जनवरी: "एक राष्ट्र, एक चुनाव" को...

मिजोरम के नए राज्यपाल वीके सिंह का शपथ ग्रहण स्थगित

आइजोल, 7 जनवरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सेना प्रमुख...

अतुल सुभाष मामला : कहां है अतुल सुभाष का बेटा, सामने आई बड़ी जानकारी

बेंगलुरु, 7 जनवरी: दिवंगत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.