नई दिल्ली(ग्लोबलटुडे): पेट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के विरोध में आज कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. कांग्रेस ने सपा, बसपा, डीएमके सहित लगभग सभी बड़े दलों के समर्थन का दावा किया है.
लेफ़्ट दल भी बंद के साथ है. यह बंद सोमवार(10 सितंबर) सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने की अपील की गई है. कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई है. दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया है.
कांग्रेस का दावा है कि आम आदमी पार्टी भी भारत बंद के साथ है जबकि आम आदमी पार्टी ने ख़ुद को बंद से अलग रहने का ऐलान किया है. AAP का कहना है कि हम बढ़ते दामों का पुरज़ोर विरोध करते हैं. लेकिन आaकांग्रेस के समय में भी यही हाल था. यह भी उम्मीद की जा रही है कि आप नेता जंतर-मंतर पर लेफ़्ट के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. वहीं पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में आज भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीज़ल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. आज दिल्ली में पेट्रोल 80.73 रु प्रति लीटर और डीज़ल 72.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88.12 रु प्रति लीटर मिल रहा है.