बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा के सवाल उठाने पर मुस्लिम महा संघ ने सेम के फोटो पर जूता मारकर विरोध किया
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: सैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर सबूत मांगने पर रामपुर से अखिल भारतीय मुस्लिम महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने अपना विरोध ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा हद हो चुकी है। क्या सेना पर देश को भरोसा नही रहा। देश के गद्दारो को देश की जनता अब जूता मारेगी।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के लोगों को बधाई दी
फरहत अली खान ने सैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक पर देश की सेना से सबूत मांगने पर सैम पित्रोदा को देश का गद्दार बताते हुए देश की जनता द्वारा जूता मारने की बात कही। वहीं उन्होंने सैम पित्रोदा के फोटो पर जूता मारकर और पैरों से कुचलकर विरोध जाहिर किया। उन्होंने जुगलबंदी करते हुए उन्होंने कहा” सौ नही दो चार निकलेंगे, देश मे ही देश के गद्दार निकलेंगे ।”
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने एयर पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का कथित तौर पर हिसाब मांगा था। सेम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए कहा था, ‘क्या एयर स्ट्राइक हुई? अगर हुई तो कितने लोग मारे गए? मुझे जानने का अधिकार है।’ ये सब सेम पित्रोदा ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था।
ये ज़रूर पढ़ें-Hello brother…
Sam Pitroda,Indian Overseas Congress Chief on #PulwamaAttack:Don’t know much about attacks,it happens all the time,attack happened in Mumbai also,we could have then reacted and just sent our planes but that is not right approach.According to me that’s not how you deal with world. pic.twitter.com/QZ6yXSZXb2
— ANI (@ANI) March 22, 2019