
ग्लोबलटुडे/दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय इन दिनों एक एडमिशन के चलते ख़बरों में है। यहां के छात्रों का आरोप है कि जामिया प्रशासन ने लॉ फैक्लटी में सभी नियमों व कानूनों का उल्लंघन कर केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन के भतीजे अभय अग्निहोत्री को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आदेश पर बिना एप्लीकेशन फॉर्म भरे व बिना एंट्रेंस दिए सीधे LLB कोर्स के चौथे साल(4th year ) में प्रवेश दिया गया।

छात्रों का कहना है कि यह साड़ी जानकारी उन्होंने आरटीआई के द्वारा हासिल की है। इसके अलावा छात्रों के तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ में यह भी बताया गया है कि एक प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें बताया कि यह दाखिला एक केंद्रीय मंत्री के आदेश पर दिया गया है।

छात्रों ने इससे संबंधित बहुत सारे सबूत भी पेश किए हैं, जिसमें यह साफ दिखता है कि जामिया के सभी नियमों और कानूनों को ताक पर रख कर यह दाखिला दिया गया है।
दरअसल अगर JMI addmission ordinance को देखा जाए तो उसमें साफ लिखा है कि किसी छात्र को बिना प्रवेश परीक्षा दिए दाखिला नही दिया जायेगा और ये भी JMI ordinance में साफ लिखा है कि ट्रांसफर के आधार पर भी प्रवेश नही दिया जा सकता।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने इस पर कड़ा एतराज जताया है और ये माना है कि जामिया प्रशासन ने भाजपा मंत्री के भतीजे के लिए जामिया के नियम व कानून की धज्जियाँ उड़ाई हैं।

जामिया के छात्रो में इस पैराशूट प्रवेश को लेकर भारी रोष है और इसका भारी विरोध किया जा रहा है। क्षात्रों ने इस दाखिले को फौरन रद्द करने और जो भी अधिकारी इसमें लिप्त हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
