भारत में अभी भी कोरोना महामारी का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,923 केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 7,293 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। इस दौरान एक दिन में 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 79,313 है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी है।
नवजीवन की खबर के मुताबिक़, कोरोना से सक्रमित 7,293 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,27,15,193 हो गया है। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है।
देश में जहां डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 2,55 फीसदी पर आ गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.67 फीसदी है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,88,641 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.85 करोड़ से अधिक हो गई।
मंगलवार की सुबह तक, कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 196.32 करोड़ से अधिक हो गया।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई