ग्लोबलटुडे/रामपुर[नवेद इक़बाल]: रामपुर-बाजपुर मार्ग पर क़रीब एक माह पहले कथित सड़क हादसे में हुई सुलेमान खान पुत्र ईदू खान की मौत के बाद दफनाए गए सुलेमान का शव आज पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया।
सुलेमान के रिश्तेदारों ने उसकी मौत को हत्या बताते हुए शव को क़ब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी।
सुलेमान की बहन और भाई ने गांव के ही तीन लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी थी।
गौरतलब है कि 9 मार्च को सुबह तड़के लगभग 4 बजे सुलेमान अपने घर से उत्तराखंड के केलाखेड़ा जाने के लिए निकला था। जिसके कुछ देर बाद ही उसका शव गांव से कुछ दूरी पार सड़क किनारे पड़ा होने की खबर मिली थी।
तब सुलेमान की मौत की वजह सड़क हादसा मानते हुए रिश्तेदारों ने कोई भी कार्यवाही न करने की बात कही थी और उसी दिन शव को दफना दिया था।
लेकिन जब तीन दिन बाद सुलेमान की पत्नी को होश आया तो उसने बताया कि गांव के चार लोग उसे बुलाकर ले गए थे। ये सुनकर रिश्तेदारों को हत्या का शक हुआ। उनका ये शक यक़ीन में बदल गया और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया जिसमे सुलेमान के शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई।
मुख्यमंत्री योगी के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी भारतीय सेना को कहा मोदी जी की सेना
इस मामले में सुलेमान के रिश्तेदार स्वार कोतवाली भी कई बार गए। चार दिन पहले सुलेमान की बहन ने कोतवाली पहुंच कर शव को क़ब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने पर ज़ोर दिया था।
आखिर आज पुलिस ने जिलाधिकारी से सुलेमान की क़ब्र खुदवाने की इजाज़त ली और आज दोपहर एसडीएम डा। राजेश कुमार व सीओ ओपी आर्य की मौजूदगी में शव को क़ब्र से निकाला गया।
क़ब्र की खुदाई के दौरान गाँव वालों की भीड़ लगी रही। पुलिस ने शव क़ब्र से निकलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाल रवींद्र कुमार वर्मा ने ग्लोबलटुडे को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई आगे कोई कार्यवाही की जाएगी।