मुकेश अंबानी के आये अच्छे दिन,फ़ोर्ब्स की 2019 की सूची में 13वें स्थान पर

Date:

मुकेश अंबानी के आये अच्छे दिन,फ़ोर्ब्स की 2019 की सूची में 13वें स्थान पर

ग्लोबलटुडे [न्यूज़ डेस्क]: मशहूर पत्रिका फ़ोर्ब्स ने 2019 के दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में मुकेश अंबानी अपनी स्थिति पहले से और भी बहतर करते हुए छह पायदान की छलांग लगाई है और अब मुकेश अम्बानी इस लिस्ट में 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं। ग़ौरतलब है कि 2018 में मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 19वें स्थान पर थे, जबकि 2017 में उनका स्थान 33वां था।Mukesh Ambani
इस लिस्ट के अनुसार अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस (131 बिलियन डॉलर) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। उनके बाद बिल गेट्स (96.6 बिलियन डॉलर) और वॉरेन बफ़ेट (82.5 बिलियन डॉलर) का स्थान है। । वहीं, फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग (62.3 बिलियन डॉलर) तीन स्थान नीचे (आठवें पर) आ गए हैं जबकि न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग (55.5 बिलियन डॉलर) दो स्थान ऊपर (9वें स्थान पर) पहुंचे हैं। फ़्रांस की एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (76 बिलियन डॉलर) इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
पांचवे स्थान पर लैटिन अमरीका की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी ‘अमरीका मोविल’ के मालिक कार्लोस स्लिम हेलू (64 बिलियन डॉलर) हैं। स्लिम मैक्सिको के सबसे अमीर आदमी भी हैं।
शीर्ष 10 की सूची में ज़ारा फैशन चेन से प्रसिद्ध 82 वर्षीय अमानसियो ऑरटेगा (62.7 बिलियन डॉलर) छठे, ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी इलिसन (62.5 बिलियन डॉलर) सातवें और गूगल के पहले सीईओ रहे लैरी पेज (50.8 बिलियन डॉलर) 10वें स्थान पर हैं।

टॉप-100 में केवल चार भारतीय

पिछले एक साल के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी क़रीब 10 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा हुआ है। 2018 में उनकी कुल संपति 40.1 अरब डॉलर थी। यह 2019 में बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। 2017 में मुकेश अंबानी को ‘ग्लोबल गेम चेंजर’ का दर्जा दिया गया था। इस सूची में उनके भाई अनिल अंबानी का नाम भी है, लेकिन 1349वें स्थान पर। फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में अनिल अंबानी 2008 में छठे स्थान पर थे।
मुकेश अंबानी के साथ ही शीर्ष 100 अरबपतियों में भारत के अज़ीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर के साथ 36वें स्थान पर जबकि एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 82वें और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल 91वें स्थान पर रहे।
शीर्ष हज़ार की सूची में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (122), अदानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी (167), एयरटेल के सुनील मित्तल (244), पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण (365), पीरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल (436), बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (617), इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति (962) का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack

Assures Strict action would be taken against the perpetrators...

अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया

विदेशी मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया...

फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक

रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.