मेरठ-हापुर लोकसभा से बसपा के प्रभारी याक़ूब क़ुरैशी ने आज मेरठ में मछेरान जाकर जली बस्ती के लोगों का हाल जाना
ग्लोबलटुडे न्यूज़/मेरठ[उरूज आलम]: मेरठ हापुर लोकसभा से बसपा के प्रभारी याक़ूब क़ुरैशी ने आज मेरठ में मछेरान जाकर जली बस्ती के लोगों का हाल जाना और सरकार से पीड़ितों परिवारों को 20,20 लाख रूपये के मुआवज़े की मांग की। यहाँ आकर याक़ूब क़ुरैशी ने कहा कि ये आग पुलिस प्रशासन ने हुकूमत को खुश करने के लिए लगाई है। उन्होंने कहा कि ऐसा जुल्म मैंने कहीं नहीं देखा।
हाजी याक़ूब ने बताया कि यहाँ लोगों के सामान के साथ-साथ बकरियां और बच्चे भी जल गए। कुछ लड़कियों की शादी होनी थी, उनका दहेज़ जलकर राख हो गया। लोगों की जान तो बच गई लेकिन माल का बहुत नुक़सान हुआ है। याक़ूब क़ुरैशी ने कहा कि इस हादसे की जांच हो और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए। यहाँ जली बस्ती के रोते-बिलखते लोगों को याक़ूब क़ुरैशी ने आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि कल बुधवार को मेरठ की मछेरान बस्ती में भीषण आग लगी थी जिसमें क़रीब १०० से ज़्यादा परिवारों का नुक़सान हुआ और वो बेघर हो गए। यहाँ के लोगों का आरोप है कि आग पुलिस ने लगाई है।
झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग
ये भी पढ़ें:-
क्यों पकड़ा गया मदरसे का मौलाना
योगी ने क्यों तोड़ा आज़म खान का गेट
फ़र्ज़ी अफ़सर की पहचान
अर्नब गोस्वामी ने क्यों मांगी मौलाना से माफ़ी
Advertisement