मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]: मेरठ थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित एक होटल में खाने के पैसों को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें होटल संचालक समेत दो लोग घायल हो गए है।

बुधवार की देर शाम ग्रीन होटल में दो युवक खाना खाने आये। युवकों और होटल मालिक में 120 रूपये के बिल को लेकर कहासुनी हो गई। आसपास के लोगों के बीच में आने के बाद युवक 100 रूपये का भुगतान करके वहां से चले गये, कुछ देर बाद आधा दर्जन से अधिक युवकों ने होटल पर धाबा बोल दिया। युवकों ने होटल में तोडफ़ोड़ करते हुए होटल संचालक ल होटलकर्मी के साथ मारपीट की।
