उत्तर प्रदेश/रामपुर[सऊद खान]: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है । लेकिन यहाँ जिला रामपुर में एक परीक्षा सेंटर ऐसा भी है जहां परीक्षा देने वाली क्षात्रा मात्र एक अकेली है जबकि उसपर निगरानी के लिए तैनात किए गए स्टाफ की संख्या 10 है।
रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हामिद इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किया गया है। आज शिक्षा शास्त्र की परीक्षा थी जिसके लिए केवल एक ही परीक्षार्थी वहां मौजूद था लेकिन नक़ल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी असावधानी नहीं बरती जा रही है। इसका पता इस बात से चलता है कि वहां एक परीक्षार्थी के लिए 10 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 2 कक्ष निरीक्षक, 3 फ्लाइंग स्क्वाड, दो पुलिसकर्मी और 3 अन्य शिक्षक वहां तैनात हैं।
कॉलेज के प्राध्यापक राम शरण गंगवार ने ग्लोबलटुडे को बताया कि आज इंटर के शिक्षा शास्त्र की परीक्षा चल रही है जिसके लिए केवल एक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर है।
परीक्षा संपन्न कराने के लिए 8 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 3 फ्लाइंग स्क्वाड हैं। शेष जिला स्तर के फ्लाइंग स्क्वाड समय समय पर आते रहते हैं। यहीं एक बच्चे के लिए दो कक्ष निरीक्षक, तीन सचल दल प्रभारी निरंतर लगाए जाते हैं। एक केंद्र व्यवस्थापक तैनात रहता है। परीक्षा को नक़ल विहीन बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की गई है और वॉइस रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था है। लेकिन नक़ल रोकने के लिए पूरी जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक की होती है जिसके चलते बच्चे को भय रहता है। परीक्षा केंद्र पर 2:00 बजे से परीक्षा प्रारंभ कर दी जाती है और क्षात्र को 15 मिनट पहले कक्षा में बैठा दिया जाता है।