नकली दूध बनाने के ठिकानों पर पुलिस का छापा,कैमिकल से भरे हुए 15 ड्रम,11 टीन रिफाइंड आयल समेत भारी मात्रा में सामग्री और उपकरण बरामद,पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हो रही थी सप्लाई
Globaltoday.in|मुरादाबाद|स्टाफ रिपोर्टर
जनपद संभल(Sambhal) में खाद्द विभाग की मिली भगत से चल रहे सिंटेथिक दूध के धंदे पर हयातनगर थाना इलाके में पुलिस ने सिंथेटिक दूध के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए नकली दूध बनाए जाने के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने नकली दूध बनाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर नकली दूध तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के 15 ड्रम ज़ब्त किये हैं। इसी के साथ 21 किलो ग्लूकोज़ सीधा समेत कई अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं।
इसके बाद एसपी यमुना प्रसाद ने इस धंधे का पर्दाफाश करते हुए बताया कि सिंथेटिक दूध को तैयार कर पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सप्लाई किया जाता था।
दरअसल पिछले काफी समय से सम्भल जिले में सिंथेटिक दूध बनाने का धंधा जिले के खाद्य विभाग की मिलीभगत से बड़े स्तर पर चल रहा है। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी इन माफिया पर कार्यवाही के बजाय नाम मात्र की छोटी-छोटी कार्यवाही करके बड़े माफियाओ पर कार्यवाही के नाम पर पूरी तरह से मेहरबान है।
जहां कुछ समय पहले भी अलग-अलग थाना इलाके में पुलिस ने सिंथेटिक दूध के ठिकानों पर छापेमारी कर नकली दूध बनाने के बड़े धंदे का पर्दाफाश किया है वहीं आज एक बार फिर सम्भल पुलिस ने नकली दूध का पर्दाफाश किया है।
सम्भल जिले के एसपी यमुना प्रसाद(Yamuna Prasad) को हयातनगर थाना इलाके के गांव गोहत के जंगल में बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री में नकली दूध बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी यमुना प्रसाद ने हयातनगर थाना पुलिस को धंधा करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त निर्देश दिए और उसके बाद हयात नगर थाना पुलिस ने टीम के साथ गोहत गांव के जंगल में पहुंचकर बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री की घेराबंदी कर छापेमारी की।
पुलिस की भनक लगते ही मेंथा फैक्ट्री के अंदर मौजूद युवकों ने भागने की कोशिश की। जहां पुलिस ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर नकली दूध बनाने के धंधे के बारे में पूछताछ शुरू की तो चारों आरोपियों ने नकली दूध बनाने के बड़े कारोबार का खुलासा पुलिस के सामने किया।
पुलिस टीम बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री में घुसी तो मेंथा फैक्ट्री में कई ड्रम रखे मिले जिसमें केमिकल भरा हुआ था। साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में रिफाइंड आयल के टीन,ग्लूकोस सहित नकली दूध बनाए जाने में प्रयोग होने वाली सामग्री और उपकरण बरामद कर लिए हैं।
एसपी यमुना प्रसाद ने नकली दूध के धंधे के बड़े कारोबार का खुलासा करते हुए बताया कि सिंथेटिक दूध बनाए जाने का धंधा चल रहा था। जहाँ पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि नकली दूध को तैयार कर बुलंदशहर,बदायूं अमरोहा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जाता था जोकि पिछले करीब 1 साल से चल रहा था। पुलिस ने इनके पास से 11 टीन रिफाइंड आयल,23 किलो सफेद और पीला पाउडर, सात प्लास्टिक ड्रम,5 किलो ठोस पदार्थ सहित नकली दूध बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि इस धंधे का नेटवर्क खंगालने के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है।
- ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?
- एआर रहमान चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हुए, आखिर क्यों? पढ़ें खबर
- बेल्जियम के राजदूत रामपुर पहुंचे: लाइब्रेरी में 125 साल पुराने जलते बल्ब, ऐतिहासिक इमारतों और शाही खाने से हुए प्रभावित
- सर्बिया: रेलवे स्टेशन की छत गिरने का मामला, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग
- रोज़ा: रोज़े के दौरान लार और रक्त निगलना