रामपुर आकर धर्मेंद्र ने दी धमकी, कहा जैसी काली रात हमारी है, वैसी ही

Date:

http://globaltoday।in/
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट

रामपुर(Rampur) में हो रहे उपचुनाव(Byelection) के लिए सपा प्रत्याशी तंज़ीन फातिमा(Tanzin Fatima) की हिमायत में जुटे जलसे में सपा के धुरंधर नेताओं ने तंज़ीन फातिमा को वोट डालने की अपील की।

सपा प्रत्याशी के इस जलसे में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव(Dharmendra Yadav) भी पहुंचे, जहां मंच से बोलते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को तल्ख़ लफ़्ज़ों में चेतावनी दे डाली।

धर्मेंद्र यादव ने कहा रामपुर की पावन सरजमी पर मुझे पहली बार कुछ कहने का मौका मिला है। उन्होंने कहा मैंने ख्वाबों में भी नहीं सोचा था कि मुझे इस संघर्ष के बीच आना पड़ेगा। मेरे रामपुर के भाइयों यह अन्याय और अत्याचार हो रहा है, यह केवल रामपुर के लोगों पर नहीं हो रहा है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का जनमानस जो आपके साथ हो रहा है उसकी आहट है।

पूरे उत्तर प्रदेश का जनमानस की दुआएं इस बात की गवाह हैं कि कब 24 तारीख का वह परिणाम आए जिस परिणाम के माध्यम से यह जो बाबा जी की सरकार अत्याचार कर रही है लोगों के ऊपर, इसका मुंह तोड़ जवाब देने का मौका रामपुर की जनता को मिले।

धर्मेंद्र ने कहा… पूरे उत्तर प्रदेश का जनमानस दुआएं इस बात की कर रहा है कि जब 24 तारीख का वो परिणाम आये जिस परिणाम के माध्यम से यह जो बाबा(योगी) जी की सरकार अत्याचार कर रही है रामपुर के लोगों के ऊपर उसका पुरजोर जवाब देने का मौका रामपुर की जनता को मिले।

धर्मेंद्र यादव ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा भाई अब्दुल्ला ने सही कहा यह जो रात है उसका सवेरा भी आएगा। लेकिन इस बार का जो सवेरा आएगा भाई, अब्दुल्ला जी ऐसा समय जरूर आएगा कि जैसी काली रात हमारी हैं इससे भी काली रात दूसरों की करने का काम करेंगे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया

मॉस्को: रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की...

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...