इंटरनेशनल स्तर पर खेल के मैदान में अपने बाजुओं का दमखम दिखाने वाले कराटे चैंपियन फिर से मैदान में हैं हालांकि अब वह खेल के मैदान में नहीं बल्कि पंचायत चुनाव मैदान में उतर कर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में अपने प्रतिनिधियों से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद रामपुर में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव अपनी किस्मत आजमा रहे एक ऐसे कराटे चैंपियन की जिसने ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशी जमीन पर भी अपने मजबूत हाथों के बल पर प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा कर कई पदक जीते हैं । कराटे चैंपियन खेमेन्द्र गंगवार अब चुनाव मैदान में पूरी मुस्तैदी के साथ डट चुके हैं। अब देखना होगा कि यह चैंपियन किस तरह से क्षेत्रीय जनता का विश्वास जीतने में कितना कामयाब हो पाएगा।