रामपुर जिला प्रशासन ने आज पॉलिथीन को लेकर एक बड़ी कार्यवाही की रामपुर के मुख्य बाजार मिस्टर गंज, हामिद स्कूल, बाजार नसरुल्लाह खान और कई मुख्य बाजारों में छापामार कार्रवाई की
रामपुर/साऊद खान: रामपुर ज़िला प्रशासन ने पॉलिथीन को लेकर एक बड़ी कार्यवाही की शुरुवात की है। रामपुर के मुख्य बाजार मिस्टन गंज,, हामिद स्कूल, बाजार नसरुल्लाह खान और कई मुख्य बाजारों में छापेमारी की कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और कई कुंटल पॉलिथीन ज़प्त की और साथ ही साथ कई हजार का जुर्माना भी वसूला।
