Globaltoday.in
सऊद खान, रामपुर
उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर(Rampur) के शहज़ाद नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाने से कुछ ही क़दम की दूरी पर सड़क के किनारे रखे ट्रांसफार्मर(Transformer) के नीचे तारों में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन बिजली सप्लाई बंद होने के कारण काफी देर उन्हें इंतजार करना पड़ा। सूचना के काफी समय बाद तक बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई थी जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था। बरहाल जब सप्लाई बंद की गई तो फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी हरविंदर सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर हम यहां पहुंचे हैं क्योंकि बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई है इसलिए आग बुझाने में देर हो गई, लेकिन आग ट्रांसफार्मर में नहीं लगी नीचे रखे सामान ठेले में लगी है। वहीं उन्होंने आग लगने की वजह ट्रांसफॉर्मर के पोक से बताया साथ ही उन्होंने बताया। अब आप पर काबू पा लिया गया है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए