रामपुर से शिवपाल यादव ने संजय सक्सेना को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया

Date:

उत्तर प्रदेश/रामपुर[सऊद खान]: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जहां अभी अपनी अपनी गोटियां फिट करने में लगे हैं वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां के गढ़ में लोकसभा प्रत्याशी के रूप में संजय सक्सेना को पेश करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता असग़र खां एडवोकेट ने बताया कि वह ख़ुद भी रामपुर के ही रहने वाले हैं और अब दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Asghar Khan with Sanja Saxena
असग़र खां और संजय सक्सेना मीडिया से बात करते हुए

प्रसपा प्रतियाशी संजय सक्सेना को मीडिया से रूबरू कराते हुए असग़र खां एडवोकेट ने बताया कि उनका जन्म रामपुर में हुआ था लेकिन व्यवसाय के सिलसिले में वह रामपुर छोड़कर दिल्ली चले गए और वहां जाकर व्यापार में बहुत तरक्की की और आज एक बार फिर अपने जन्म स्थली में लोगों की सेवा करने के लिए आए हैं।
संजय सक्सेना का जन्म भले ही रामपुर में हुआ हो लेकिन फिलहाल रामपुर के लिए वह एक नया चेहरा हैं।
उन्होंने कहा रामपुर की जनता की सेवा करना और यहां बंद हुए मिल और कारखानों के बेरोजगार हुए मजदूरों को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी ।
यह पूछे जाने पर की पहले वह भाजपा मैं थे अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा के उम्मीदवार बने हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है और शिवपाल जी की राष्ट्रीय पार्टी एक सर्कुलर पार्टी है इसलिए मैं शिवपाल जी के आदर्शों को देख कर आकर्षित हुआ हूं। सक्सेना बिरादरी के होने के चलते संजय सक्सेना की उम्मीदवारी को भाजपा के टिकट के लिए मज़बूत दावेदार माने जा रहे आकाश सक्सेना उर्फ हनी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला माना जा रहा है।।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अंतिम संस्कार के खर्च से बचने के लिए बेटे ने पिता के शव को अलमारी में छिपाया

टोक्यो: एक जापानी व्यक्ति ने अपने पिता की मृत्यु...

Canada Election 2025: प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने लिबरल पार्टी की जीत की घोषणा की

ओटावा: कनाडा के आम चुनाव में लिबरल पार्टी द्वारा...

Ceasefire Violation By Pak Army In Baramulla, Kupwara, Akhnoor: Army

Jammu, April 29(M S Nazki): The Army on Tuesday...

Rampur News: आगरा में दलित सांसद पर हमला शर्मनाक, मुस्तफा हुसैन ने की निंदा

प्रदेश में अगर सांसद ही सुरक्षित नहीं हैं तो...