रामपुर/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम]: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज विकास के कामो का जायज़ा लेने रामपुर आये. बतादें कि श्री शर्मा रामपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं और रामपुर जिले में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की जिम्मेदारी उन पर ही है. दिनेश शर्मा सरकारी अधिकारियों से मीटिंग के बाद प्रेस से भी रूबरू हुए.
जब पत्रकारों ने उनसे भीम सेना के अध्यक्ष चंद्र शेखर उर्फ़ रावण को जेल से रिहा किए जाने पर सवाल किया तो उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा राम की मानने वाली है ना कि रावण कि. उन्होंने कहा है रावण की तो पराजय हुई थी और ऐसे बहुत लोग हैं जो भाजपा का विरोध करते हैं, मोदी जी को सत्ता में नहीं आने देना चाहते जैसे अमेरिका,चाइना,पाकिस्तान,कांग्रेस, सपा,बसपा और भी बहुत हैं… लेकिन उनके चाहने वाले ज्यादा हैं और विरोध करने वाले कम.
क्या महागठबंधन एक बड़ी चुनौती है यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन निश्चित ही चुनौती है लेकिन भाजपा के लिए नहीं खुद महागठबंधन के दलों के लिए क्योंकि उनका एक होना बड़ी चुनौती है जो पूरा नहीं हो पाएगा.
चंद्रशेखर रावण की रिहाई पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा रावण की हमेशा हार हुई है, विरोधियों पर साधा निशाना
Date: