मेरठ-आरोपी दे रहे तेज़ाब फेंककर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

Date:

मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]:मेरठ में मनचले लफंगों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं और मनचले लगातार महिलाओं और युवतियों को अपना निशाना बना रहे हैं लेकिन पुलिस शिकायतों के बाद भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है।

rape pidita
शिकायत करने वाली महिला-फोटो ग्लोबलटुडे

ताजा मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है जहां एक युवती की दोस्ती 4 साल पहले खैर नगर के रहने वाले युवक सिराज से हो गई थी आरोप है कि सिराज दोस्ती का फायदा उठाकर युवती को घर ले गया और अपने घर पर ही उसे नशा दे दिया जिसके बाद सिराज ने युवती के साथ बलात्कार किया और अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोप यह भी है कि इस प्रकरण के बाद सिराज ने युवती को लगातार ब्लैकमेल किया और 400000 रूपये भी युवती से उधार लिये लेकिन जब इन्तहा हो गई तो युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिसके बाद युवती ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने मामले की जांच थाना मेडिकल पुलिस को सौंप दी। लेकिन पुलिस ने तब भी कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि महिला पर ही आरोपियों से फैसला करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उधर युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार फोन कॉल और अन्य माध्यमों से उसे जान से मारने और चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है साथ ही फैसला ना करने पर नौकरी से आते जाते वक्त महिला के अपहरण की भी धमकी दे रहा है।
Doc1
महिला द्वारा दी गयी तहरीर

Doc2
महिला द्वारा दी गयी तहरीर

अब तंग आकर युवती ने फिर से पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की जहां अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है और छानबीन के बाद ही पूरे प्रकरण में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उधर युवती का आरोप है कि या तो आरोपी उसकी हत्या कर देंगे या फिर पुलिस से सेटिंग करके उसको या परिवार को किसी भी झूठे मामले में फंसा कर फैसले का दबाव बना सकते हैं। ऐसे में सवाल थाना मेडिकल पुलिस पर भी उठ रहे हैं कि पुलिस सब कुछ जान कर भी अनजान क्यों बन रही है और क्यों आरोपियों के साथ फैसला कराने के लिए युवती पर दबाव बना रही है हालांकि तमाम बातें अब अधिकारियों की जांच में ही सामने आएंगी इसके बाद ही निश्चित तौर पर आरोपी के साथ थाना पुलिस पर भी कार्यवाही हो सकती है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया

पाकिस्तान: पेशावर में सशस्त्र लुटेरों ने हश्त नगरी पुलिस...

उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद के सदर चीफ और...

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...