लंदन. स्टेट बैंक के साथ साथ 17 और भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर राहुल गांधी ने लन्दन में भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला। राहुल गाँधी ने शनिवार,25 अगस्त को यहां लंदन में हुए एक कार्यक्रम में इलज़ाम लगाया कि विजय माल्या भारत छोड़कर जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मिला था। उन्होंने का कि इसके सबूत भी हैं. हालांकि उन्होंने उन नेताओं का नाम बताने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर लंदन भाग गया था। उसे वापस लाने के लिए भारतीय एजेंसियां इंग्लैंड में कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।
राहुल गांधी ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा रही. इस दौरान उन्होंने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का नाम भी लिया। उन्होंने इलज़ाम लगाया कि नीरव-मेहुल के साथ प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे रिश्ते हैं जिसकी वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने माल्या को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट देने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इन्साफ सभी लोगों के साथ बराबर होना चाहिए। दरअसल, माल्या के प्रत्यर्पण केस की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की कोर्ट ने भारत से उस ऑर्थर रोड जेल का वीडियो सौंपने को कहा था, जहां उसे रखा जा सकता है।