लोकसभा चुनाव 2019 -पुलवामा का बदला बालाकोट से लेकर और देश को अंतरिक्ष विज्ञान में महाशक्ति बनाने के कुशल निर्णयों ने देश की जनता के सामने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर नेतृत्व कोई और नहीं है-निर्मला सीतारमण

Date:

ग्लोबलटुडे/नई दिल्ली[तरन्नुम अतहर]: पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आज जनकपुरी से राजा गार्डन तक भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ रोड शो करते हुये निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
केन्द्रीय मंत्री एवं दिल्ली भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी निर्मला सीतारणम, महापौर नरेन्द्र चावला, मिजोरम के प्रभारी पवन शर्मा, विधायक मनजिन्दर सिंह सिरसा, जिला अध्यक्ष रमेश खन्ना एवं सुमन प्रकाश शर्मा सहित जिला एवं पदाधिकारी, निगम पार्षद रोड शो में शामिल हुये।
केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की जनता समझदार है और वह जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो काम हुये है वो इससे पहले कभी नहीं हुये।
पुलवामा का बदला बालाकोट से लेकर और देश को अंतरिक्ष विज्ञान में महाशक्ति बनाने के कुशल निर्णयों ने देश की जनता के सामने स्पष्ट कर दिया है कि कि प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर नेतृत्व कोई और नहीं है मोदी जी के अपमान को जनता अपना अपमान मान कर विपक्षी दलों को क्षेत्र में जवाब दे रही है।

प्रवेश साहिब सिंह
प्रवेश साहिब सिंह

प्रवेश वर्मा ने कहा कि जनता का भारी सैलाब इस बात को स्पष्ट करने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जरूरत है और जनता ने उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है।
पश्चिमी दिल्ली की जनता 2014 के मुकाबले और अधिक बहुमत से भाजपा को वोट देने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता सभालते ही कहा था कि हमारी सरकार देश के गरीबों को समर्पित सरकार होगी।
पांच सालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए केन्द्र की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं काम कर रही है जिसमें उनको आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए काम हो रहा है।
 

दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीताकर दिल्ली 2014 का इतिहास दुबारा दोहराने जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आज देश में केवल एक नाम चर्चा का विषय है। इस नाम ने देश का गौरव विश्व में बढ़ाया है और इनकी चर्चा गलियों में, चौपालों पर, सड़को पर रोज होती है।

निर्मला सीतारमण-केन्द्रीय मंत्री
निर्मला सीतारमण-केन्द्रीय मंत्री

देश के लोगों के साथ आज विश्व जिनके नेतृत्व का प्रशंसक है ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः 2019 में पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार देकर देश को सशक्त बनाने का अध्याय नामांकन के साथ शुरू हो रहा है। हमारा लक्ष्य साफ और स्पष्ट है साफ नीयत सही विकास के आधार पर सबका साथ सबका विकास करना और पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान करने को ही अपना ध्येय मानते हुये काम किया है।
 
 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक

रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद...

इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा

इजरायली सेना ने हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब...

Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official

Srinagar, November 2: An army soldier was killed in...

स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन

रामपुर: शुक्रवार 1 नवंबर को जनपद रामपुर की तहसील...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.