लोक सभा चुनाव 2019 : क्या बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाने के लिये रमज़ान में हो रहा चुनाव? आप पार्टी के MLA का ट्वीट
ग्लोबलटुडे न्यूज़[वेब डेस्क]: कल 10 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में होंगे और 23 मई को नतीजे आ जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि उन्होंने सभी एजेंसियों से राय ली है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हो रहे खर्चे पर ख़ास निगरानी रखी जाएगी और त्योहारों का ध्यान रखा गया है।
12 मई का दिन होगा दिल्ली में रमज़ान होगा मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) March 10, 2019
अमानत के इस ट्वीट को लेकर कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली है। विश्वास ने अपने अंदाज़ में ट्वीट किया कि ज़मानत ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बोने ने चुनाव घोषणा के दिन ही अमानत छोड़ दी।
“ज़मानत” ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव धोषणा के दिन ही “अमानत” छोड़ दी ?😳😂😂👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 10, 2019