उत्तर प्रदेश/मेरठ[परवेज़ चौहान]: पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ज़हरीली शराब पीने से हुई 60 लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन से लेकर शासन में बुरी तरह हड़कंप मचा हुआ है। हालात को देखते हुए विपक्ष भी इस मुद्दे पर अब मुखर हो गया है। जहां कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने सहारनपुर से मेरठ पहुंच कर सरकार को घेरने की कोशिश की।
इमरान मसूद ने साफ कहा कि मौत का कोई मुआवज़ा नहीं होता लेकिन सरकार को मृतक परिवार के लिए कोई न कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि उनका आर्थिक जीवन सफल हो जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने महज़ रूपये 200000 मृतक के परिवार को मुआवज़ा देकर उनका मज़ाक़ उड़ाया है और ऊंट के मुंह में ज़ीरा डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कम से कम सरकार को मृतक के परिवार को 5000000 रूपये का मुआवज़ा देना चाहिए जिससे कि उनका जीवन चलता रहे। इस मुद्दे पर उन्होंने जमकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने की कोशिश की।