ये रिहाई रमज़ान मुबारक के पाक महीने के चलते की जा रही है
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: सऊदी अरब में इस वक़्त दुनिया भर के हज़ारों कैदी अलग अलग जिलों में सज़ा भुगत रहे हैं। जिनमें 21 सौ से ज़्यादा तो पाकिस्तानी,बंगलादेशी आदि हैं।
सऊदी में कल पहला रोज़ा था। रमज़ानुल मुबारक के चलते सऊदी शासक सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद ने कल ऐसे क़ैदियों की रिहाई के हुक्म जारी किया है जो छोटे छोटे जुर्म के लिये सज़ा काट रहे थे।
सऊदी वेबसाइट सब्क के मुताबिक हर साल रमज़ानुल मुबारक के बा बरकत महीने में सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ की जानिब से ऐसे क़ैदियों को रिहा किया करने का हुक्म जारी कियाजाता है जो छोटे छोटे जुर्म के चलते जेल में सज़ा काट रहे होते हैं।
सऊदी अरब के खिलाफ संभल में मुसलमानों का प्रदर्शन, कहा सऊदी अरब में शियाओ के खिलाफ साज़िश
रिहाई के शाही फरमान के जारी होने के बाद मुल्क की सभी जेल के अधिकारियों को ये सूचना पहुंचा दी गयी कि रिहाई के हुक्म पर फ़ौरन अमल किया जाए।
शाही फरमान में कहा गया है कि क़ानून के मुताबिक ऐसे क़ैदी जो हल्के फुल्के जुर्म के चलते जेलों में बंद ऐन उनको रिहा किया जाए हालांकि इस फरमान का फ़ायदा वो क़ैदी नहीं उठा सकेंगे जिनसे किसी किस्म का कोई मुतालबा उनके फरीक़ द्वारा किया गया हो या फिर क़त्ल जैसे संगीन जुर्म में बंद हैं.
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है