महिला के परिजनों ने थाने पर पहुँचकर किया हंगामा, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर मौके से फरार
सम्भल/राहेला अब्बास:सम्भल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। महिला के परिजनों ने थाने पर पहुँचकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि अगर डॉक्टर पर कार्यवाही नहीं हुई तो पूरे जनपद की सफाई व्यवस्था बंद कर देंगे।
सम्भल में सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने वाले को पीट-पीट कर मार डाला
जनपद सम्भल के चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।संजय कुमार नाम के एक युवक का आरोप है कि डॉक्टर अतुल गुप्ता के यहां पर उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद से उसकी पत्नी की हालत गंभीर होने लगी। जब मैंने हालात खराब होने की बात डॉक्टर अतुल से कही तो डॉक्टर ने मामूली बात कहकर संजय को अस्पताल से टरका दिया। संजय का कहना है कि महिला की हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद डॉक्टर अतुल ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए,मुरादाबाद ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया।
ट्यूबवेल में नहा रहे चार बच्चों की करंट से मौत, वक्त पर नहीं पहुंची एम्बुलेन्स
इसके बाद महिला के परिजनों का गुस्सा डॉक्टर की लापरवाही के खिलाफ टूट पड़ा और चन्दौसी कोतवाली के गेट पर शव को रखकर जमकर डॉ अतुल के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पा कर मोके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। हंगामा बढ़ता देख डॉ अतुल अस्पताल से फरार हो गया।
उत्तर प्रदेश के सम्भल सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत,गांव में मचा कोहराम