बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश ग़िरफ़्तार जबकि दूसरे की तलाश में कॉम्बिंग जारी, एक सिपाही भी गोली लगने से घायल
सम्भल/राहेला अब्बास: जनपद सम्भल के राजनगर थाना इलाके के शकरपुर गांव के जंगल में बदमाशों की घेराबंदी करने पहुंची पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी तो वहीं एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौक़े से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
दरअसल शनिवार रात को हयात नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सम्भल-अनूपशहर मार्ग पर शकरपुर गांव के पास बाइक सवार कुछ युवक घूम रहे हैं और वह या तो चोरी या किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फ़िराक़ में हैं। बदमाशों के होने की जानकारी होते ही हयात नगर थाना पुलिस ने पुलिस टीम को साथ लेकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू की। शकरपुर गांव के पास बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही जंगलों की तरफ मोटरसाइकिल दौड़ा दी। लेकिन पुलिस ने इन बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया।
घायल बदमाश और बरामद बाइक व कारतूस-फ़ोटो ग्लोबलटुडे
बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देखा तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की तरफ खेतों में दौड़ पड़े। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी शुरू की तो पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जहां बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया, वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग में घायल हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में घायल पुलिकर्मी -फ़ोटो ग्लोबलटुडे
मुठभेड़ की सूचना पर एसपी यमुना प्रसाद कई थानों का पुलिस बल लेकर मौक़े पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौक़े से तुरंत ही घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और फरार बदमाश की तलाश में जंगलों में कांबिंग की शुरू की।
मौक़े पर पहुंचे एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश का नाम दूल्हे मियां उर्फ समीर है जोकि पिछले काफी दिनों से कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसके पास से एक तमंचा,मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद किए गए हैं। इसी के साथ इसके फरार साथी बदमाश की तलाश की जा रही है।