मेरठ-यमला पगला दीवाना कि हीरोइन सुचेता खन्ना ने भी किया मी टू का समर्थन

Date:

मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और यमला पगला दीवाना 1-2 में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाने वाली अभिनेत्री सुचेता खन्ना आज एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने मेरठ पहुंची | इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए सुचेता ने रंगमंच की तारीफ और अहमियत बताते हुए कहा कि रंगमंच (थियेटर) बहुत ज़रूरी है क्यूंकि वहां दर्शक सामने ही बैठे होते हैं|

sucheta1
सुचेता खन्ना मेरठ में-फोटो ग्लोबलटुडे

साथ ही रंगमंच में कोई रीटेक नहीं होता जबकि फिल्मो और टीवी सीरियल में रीटेक होता है और रंगमंच में हर बार एक नया दर्शक मिलता है जो कि आपके काम पर हाथो हाथ प्रतिक्रया देता है चाहे वो प्रतिक्रया अच्छी हो या बुरी| वहीं बॉलीवुड में चल रहे मी टू पर सुचेता ने कहा की ये अच्छी बात है की कई सारे लोग मी टू के तहत सामने आ रहे है | लेकिन सुचेता ने ये एतराज़ भी किया कि सिर्फ महिलाओ से ही ऐसे मुद्दों पर सवाल क्यों किये जाते हैं? कई सारे पुरुष भी ऐसे ही चीज़ो में है और ये चीज़े न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कारपोरेट लेवल के अब तो सड़को पर भी हो रही हैं |
sucheta
सुचेता खन्ना एक कार्क्रम के दौरान मेरठ में-फोटो ग्लोबलटुडे

सुचेता के मुताबिक़ इस तरह की मुहीम से समाज में जागरूकता आएगी और लोग अपने आप को सुरक्षित रखने में और ज़्यादा सक्षम होंगे | सुचेता ने कहा की इस मुहीम का नतीजा क्या होगा यह कह पाना तो मुश्किल है लेकिन ये अच्छी बात है की इस तरह की मुहीम की शुरुआत हुई है | सुचेता ने अपना बॉलीवुड में आना एक इत्तेफाक बताया| सुचेता ने बताया की आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्मे देखने को मिलेंगी | फिलहाल वो मेरी हानिकारक बीवी के नाम से एक सीरियल भी कर रही है |

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...