दिल्ली के लोगों को चाँद कहीं भी नज़र नहीं आया लेकिन हैदराबाद,बिहार,कोलकाता आदि शहरों में चाँद दिखाई देने की तस्दीक़ की गयी है।
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: देश के अलग अलग शहरों से चाँद देखने की खबर आने के बाद चांद देखने के बाद हिलाल कमेटी,कोलकाता और बिहार की दारुल क़ज़ा इमारते शरीया ने ईद कल मनाये जाने का ऐलान कर दिया है।
हालाँकि दिल्ली के लोगों को चाँद खिन नज़र नहीं आया लेकिन हैदराबाद,बिहार,कोलकाता आदि शहरों में चाँद दिखाई देने की तस्दीक़ की गयी है।
ख़बरों के मुताबिक़ कोलकाता के नाखूदा मस्जिद के इमाम क़ारी शफीक ने बताया कि चांद देख लिया गया है और कल ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की जाएगी।
बतादें कि खाड़ी देशों में ईद आज मनाई गयी है।