क़ुरबानी मज़हब इस्लाम में एक इबादत है, नहीं है इसका कोई बदल-दारुल उलूम

Date:

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | देवबंद

हिन्दुस्तान में इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद ने ईदुल अज़हा पर की जाने वाली क़ुरबानी के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए हैं।

मुफ़्तियों की एक खंडपीठ ने दो टूक कहा है कि क़ुरबानी की इबादत सिर्फ जानवर ज़िबह करना नहीं बल्कि शियार ए इस्लाम (इस्लाम की निशानी) में से है।

इसलिए हर साल की तरह इस साल भी क़ुरबानी का एहतेमाम (प्रबन्ध) करना लाज़िम है। इसमें गफ़लत बरतना इस्लाम और एहले इस्लाम के लिए नुकसानदेह है।

ये भी पढ़ें :-

    दारुल उलूम देवबन्द के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी द्वारा पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में दारुल उलूम के मुफ़्तियों की खण्डपीठ ने कहा कि जिस तरह से नमाज़ पढ़ने से रोज़ा और रोज़ा रखने से नमाज़ का फ़र्ज़ अदा नहीं होता। इसी तरह अगर कोई शख्स क़ुरबानी करने के बजाए यह चाहे की वह जानवर या उसकी कीमत सदक़ा कर दे तो उसकी क़ुरबानी अदा नहीं होगी और ऐसा शख़्स इबादत छोड़ने का गुनहगार होगा।

    लिहाज़ा जिन मुसलमानों पर क़ुरबानी वाजिब है उनके लिए हर साल की तरह इस साल भी क़ुरबानी का एहतेमाम करना लाज़िम और ज़रूरी है।

    खंडपीठ ने कहा की वुसअत (मालदार) होने के बावजूद भी क़ुरबानी न करने वालों पर रसूल ए पाक मोहम्मद साहब(स.अ.व) ने सख्त नाराज़गी का इज़हार किया है। पीठ ने कहा कि हदीस शरीफ में है कि जो शख्स क़ुरबानी की हैसियत रखे और क़ुरबानी न करे वह हमारी ईदगाह में न आए।

    इसलिए मुसलमानों को क़ुरबानी के दिनों में क़ुरबानी पूरे एहतेमाम और खुशदिली के साथ करनी चाहिए।

    मुफ़्तियों की खंडपीठ ने यह भी दिए निर्देश दिए –

    ● क़ुरबानी के दिनों में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाए।
    ● क़ुरबानी के बाद बचे हुए अवशेष को किसी उचित जगह दबा दिया जाए।
    ● सड़को और सार्वजनिक स्थानों पर क़ुरबानी के अवशेष हरगिज़ न फेंके जाए।
    ● क़ुरबानी का गोश्त तीन हिस्सों में कर लिया जाए, एक हिस्सा अपने लिए, एक हिस्सा रिश्तेदारों के लिए और एक हिस्सा असहाय व ग़रीबों में बांट दिया जाए।
    ● क़ुरबानी से पहले जानवर के खाने पीने का खास ध्यान रखें और ज़िबह करते वक़्त हर वो तरीक़ा इस्तेमाल करें जिससे जानवर को कम से कम तकलीफ हो।
    ● अच्छे से अच्छा जानवर क़ुरबान करने की कोशिश की जाए, बीमार और ऐबदार जानवर ज़िबह न करें।

      Share post:

      Visual Stories

      Popular

      More like this
      Related

      अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

      अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

      रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

      रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

      अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

      संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...