रामपुर(रिज़वान ख़ान): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशनुसार आज दिनांक 09/08/2024 को वन स्टॉप सेंटर रामपुर में जेंडर संवेदनशीलता सप्ताह के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ नर्स को केंद्र प्रबन्धक द्वारा जेंडर समानता व वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया।
मनो सामाजिक परामर्शदाता ने ममुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि जो कि 15000 रू से बढ़ा कर 25000 रू कर दी गई है के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को विस्तार से बताया ।केस वर्कर ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 1098(चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) ,1930 साइबर फाइनेंशियल ठगी इत्यादि नम्बरों की जानकारी दी गई।
चाइल्डलाइन की टीम से कविता सिंह ने चाइल्डलाइन कार्य प्रणाली व चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर किस तरह से सहायता ले सकते है कि पूर्ण जनकारी दी।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सर द्वारा मातृत्व वंदना योजना व कन्या जन्मोत्सव के दौरान कैसे स्टाफ नर्स माता पिता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे सकते है,और महिलाओं से सम्बंधित बने कानूनों की जानकारी दी व कामकाजी महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे बताया, साथ ही वन स्टॉप सेंटर और चाइल्डलाइन की मदद से कैसे अपने जीवन की समस्याओं हल कर स्वंम और परिवार को सामान्य व पॉजिटिव बनाये के बारे में विस्तृत जानकारी देकर महिलाओं को मोटिवेट किया।
कार्यक्रम मे वन स्टॉप सेंटर रामपुर से विभाग से केंद्र प्रबंधक चाँद बी,मनो सामाजिक परामर्शदाता चारु चौधरी, केस वर्कर नाहिद अंजुम,मल्टीपर्पज महेंद्र कुमार,रेहान चाइल्डलाइन टीम से कविता सिंह, महक आज़मी चाइल्डलाइन सुपरवाइजर कुमार, रेहान और जिला होम्योपैथिक स्वास्थय विभाग से डॉक्टर रमेश गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत
- Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म