युवाओं में फास्ट फूड का बढ़ता चलन खतरनाक बीमारियों का कारण- डॉ. इरम खान
नई दिल्ली: जामिया नगर अबू फज़ल में स्थित अल शिफा अस्पताल(Al Shifa Hospital) इन दिनों एक बेहद कठिन सफल ऑपरेशन के कारण चर्चा में है। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की सर्जन डॉ. इरम खान ने एक महिला के पेट से 22 किलो का ट्यूमर(पानी से भरी थैली) निकाला है। ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है और उसको छुट्टी दे दी गयी है।
डॉ. इरम खान(Iram Khan) ने बताया कि पिछले दिनों अल शिफा में एक महिला बेहद दर्द की हालत में आई थीं, जिनके पेट का ट्यूमर बहुत तेजी से बढ़ रहा था। मरीज की हिस्ट्री लेने पर पता चला कि उनके पेट में पिछले चार-पांच महीने से गांठ थी, सूजन थी और वजन बढ़ रहा था, जब हमने अल्ट्रासाउंड कराया तो पेट में बहुत बड़ा ट्यूमर पाया गया।
महिला को सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए लम्बी तारीख़ मिल रही थी और प्राइवेट अस्पतालों में बड़ा खर्च वहन करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, ऑपरेशन काफी मुश्किल था। अस्पताल प्रशासन से परामर्श के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया जो सफल रहा। हमने बहुत ही कम खर्च में यह ऑपरेशन किया। अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
डॉ. इरम ने कहा कि हाल के दिनों में ट्यूमर के कई मामले मेरे सामने आए हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक मुख्य कारण हमारी जीवन शैली है। युवाओं में फास्ट फूड का बढ़ता चलन ऐसी खतरनाक बीमारियों का कारण बन रहा है।
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया