28 ऐसे सांसद जिन्हें भाजपा जैसी पार्टी भी बर्दाश्त नहीं कर पाई…
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: सपा नेता आज़म खान ने प्रेसवार्ता के दौरान अज़हर मसूद को अंतररष्ट्रीय आतंकी घोषित कर पाने में केंद्र सरकार की विफलता पर पूछे गए सवाल पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी करार दिया। उन्होंने कहा मोदी जी की पकिस्तान से बहुत दोस्ती रही है। पूरी दुनिया जानती है कि वही शख़्स जिसके लिए चाइना ने वीटो किया है, उस शख़्स को पहुंचाने वाली यही भारतीय जनता पार्टी थी, जो कंधार विशेष विमान से पहुंचा कर भी आई और बहुत बड़ी रक़म भी दी। वहीँ भाजपा द्वारा 28 मौजूदा सांसदों का टिकट काटने के सवाल पर चुटकी लेते हुए आज़म खान ने कहा उनके कारनामे ऐसे थे कि भाजपा जैसी पार्टी भी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पाई।
क्या विदेश नीति नाकाम हो गयी?
केंद्र सरकार अज़हर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं हो पाने और चाइना के वीटो लगाने के सवाल पर आज़म खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देखिए हम विफल तो इसलिए नहीं कह सकते कि मोदी जी कंधार से पाकिस्तान विशेष विमान से नवाज़ शरीफ के बुलाए बिना,विदाउट इन्विटेशन उनकी बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे।
नवाज़ शरीफ की वालिदा के लिए तोहफे भी लेकर गए थे तो यह तो नहीं कहा जा सकता कि विदेश नीति नाकाम हो गई। बहुत दोस्ती रही है पूरी दुनिया जानती है। वही शख़्स जिसके लिए चाइना ने वीटो किया है, उस शख़्स को पहुंचाने वाली यही भारतीय जनता पार्टी थी जो कंधार विशेष विमान से पहुंचा कर भी आईं और बहुत बड़ी रक़म भी दी।
क्यों कटे 28 सांसदों के टिकट?
भाजपा द्वारा अपने मौजूदा 28 सांसदों की टिकट काटने के सवाल पर आजम खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने का मौका ही नहीं मिला। या तो वह ऐसे नारों पर जीत कर आए थे जिनकी कोई मान्यता समाज में नहीं है, या उनके कारनामे ऐसे थे कि भाजपा जैसी पार्टी भी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पाई। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी क्या संदेश देती है, क्या बोती है और क्या उगाती है और क्या काटती है।
यह भी पढ़ें:-
आज़म खान के क़ब्ज़े से कैसे आज़ाद हुआ यूनानी अस्पताल
सपा नेता पर क्यों हुआ मुक़दमा?
अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार
क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
ईमानदार रिक्शा वाला सोनू
किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?
मारा गया अलक़ायदा का कमांडर
मुकेश अम्बानी के आ गए अच्छे दिन