Globaltoday.in | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर में गोकशी करते चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गोकशी की सूचना कई दिनों से मिल रही थी और पुलिस इस फिराक में थी कि गोकशी करने वाले अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़े। पुलिस ने सादे कपड़ों में अपने पुलिस कर्मियों को भेजकर आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें 11 गाय कटी हुई बरामद हुईं और साथ ही साथ काटने वाले उपकरणों के साथ चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस सब कार्यवाही को सीओ बिलासपुर अनुज चौधरी ने पुलिस के साथ अंजाम दिया।
जनपद रामपुर (Rampur) की कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के टांडा हुरमत नगर गांव में पिछले कई दिनों से गोकशी किए जाने की सूचना सीओ अनुज चौधरी को मिल रही थी। अनुज चधरी ने आज पुलिस दलबल के साथ टांडा हुरमत नगर गांव में छापामार कार्रवाई की जिसमें उन्होंने गोकशी करते हुए 4 अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस को मौके से 11 कटी हुई गाय और साथ ही गोकशी के उपकरण भी बरामद हुए। सीओ ने 4 अभियुक्तों जो इस गोकशी को अंजाम दे रहे थे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर सीओ बिलासपुर अनुज चौधरी ने बताया,”गोकशी करते हुए तीन चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है कई दिन से सिविल ड्रेस में हमारे लोग लगे हुए थे कई गाय हैं और अभी देख रहे हैं। इस मामले में तीन चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सीओ ने कहा किसी भी हालत में गोकशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी इस तरह की गतिविधि होगी तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन पर रासुका के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। जो लोग गोकशी कर रहे हैं वह ध्यान रखें कि वह इसको छोड़ दें इसी में उनकी भलाई है। इसमें कई दिन लगे और आज हमने इन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। इसमें एक हिस्ट्रीशीटर है और इनका पूरा परिवार इसमें लिप्त है। सब भाई यही काम करते हैं और यहां पर इन लोगों की दहशत भी है। इनके सामने किसी के बोलने की हिम्मत नहीं है, जो लोग बचे हुए हैं उन पर भी कार्रवाई होगी और किसी भी तरह की गोकशी या अवैध कार्य किसी भी तरह का नहीं करने दिया जाएगा।
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश