कोरोना वायरस के क़हर से ही अभी दुनिया को निजात नहीं मिली थी कि इस वायरस के नए रूप (स्ट्रेन)ने दुनिया मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आज तक पर छपी एक खबर के अनुसार, ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के बाद भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (CoronaVirus New Strain) पैर पसार रहा है।
दरअसल कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 9 और लोग संक्रमित मिले हैं, इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है। यानी कि ब्रिटेन से लौटे 29 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 9 और लोग संक्रमित
आपको बता दें कि ब्रिटेन से भारत लौटे जो लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं, उनमें NCDC (दिल्ली) में 8, NIV (पुणे) में 5, NIMHANS (बेंगलुरु) में 10, IGIB (दिल्ली) में 2, NIBMG कल्याणी में 1 और CCMB (हैदराबाद) 3 संक्रमित मिले हैं।
फिलहाल इन सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से लोगों में दहशत है।
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का ये नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से 70 फीसदी अधिक विनाशकारी है। ऐसे में बीते कुछ वक्त में ब्रिटेन से जितने भी लोग भारत लौटे हैं, उनकी जांच की जा रही है।
जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनकी जीनोम स्किवेंसिंग करके कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा रहा है।
भारत ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर पहले से ही रोक लगा रखी है। इस बीच कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि राज्य में 7 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं। इनमें 3 बेंगलुरु से और 4 शिमोगा से हैं।
वहीं, कोलकाता में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मामला आया है। ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति में स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं, जिसे अब क्वारनटीन कर दिया गया है। बता दें कि व्यक्ति में जीनोम स्किवेंसिंग के बाद नए स्ट्रेन का पता लगा। साभार- आज तक
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे