कोरोना वायरस के क़हर से ही अभी दुनिया को निजात नहीं मिली थी कि इस वायरस के नए रूप (स्ट्रेन)ने दुनिया मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आज तक पर छपी एक खबर के अनुसार, ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के बाद भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (CoronaVirus New Strain) पैर पसार रहा है।
दरअसल कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 9 और लोग संक्रमित मिले हैं, इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है। यानी कि ब्रिटेन से लौटे 29 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 9 और लोग संक्रमित
आपको बता दें कि ब्रिटेन से भारत लौटे जो लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं, उनमें NCDC (दिल्ली) में 8, NIV (पुणे) में 5, NIMHANS (बेंगलुरु) में 10, IGIB (दिल्ली) में 2, NIBMG कल्याणी में 1 और CCMB (हैदराबाद) 3 संक्रमित मिले हैं।
फिलहाल इन सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से लोगों में दहशत है।
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का ये नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से 70 फीसदी अधिक विनाशकारी है। ऐसे में बीते कुछ वक्त में ब्रिटेन से जितने भी लोग भारत लौटे हैं, उनकी जांच की जा रही है।
जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनकी जीनोम स्किवेंसिंग करके कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा रहा है।
भारत ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर पहले से ही रोक लगा रखी है। इस बीच कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि राज्य में 7 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं। इनमें 3 बेंगलुरु से और 4 शिमोगा से हैं।
वहीं, कोलकाता में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मामला आया है। ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति में स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं, जिसे अब क्वारनटीन कर दिया गया है। बता दें कि व्यक्ति में जीनोम स्किवेंसिंग के बाद नए स्ट्रेन का पता लगा। साभार- आज तक
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने