आज़म खान ने कहा कि वोटों की गिनती शुरु होने से पहले सभी राजनीतिक दलों को इसका संज्ञान लेना चाहिए, इलेक्शन कमिशन को इसका संज्ञान लेना चाहिए कि ईवीएम सही है
रामपुर/सऊद खान:आजम खान ने कहा मैं इलेक्शन कमिशन और सभी पार्टियों के नेताओं को यह जानकारी देना चाहता हूँ कि जब मशीन सील होती है तो उस पर पीठासीन अधिकारी के दस्तखत होते हैं। लेकिन जब गिनती के लिए इन मशीनों को खोला जाता है तब वह पीठासीन अधिकारी उस वक्त मौजूद नहीं होता जो यह पहचान सके कि यह दस्तखत उसके हैं या फर्जी हैं या उसकी जगह स्कैन करके किसी दूसरी मशीन पर यह दस्तखत लगा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इतनी अच्छी स्कैनिंग होती है कि ओरिजिनल ही नजर आता है। इस बात की क्या तस्दीक है, क्या प्रमाण है कि जब मशीनें खोली जाएंगी गिनती के लिए और वह पीठासीन अधिकारी वहां मौजूद नहीं हो जिसे पहचानना है कि यह मशीन उसी के दस्तखत वाली मशीन है या नहीं है तो आप यह कैसे भरोसा करेंगे कि यह वही मशीन है जिस मशीन को सील किया गया था।
आजम खान ने कहा हमारा यह निश्चित आरोप है कि इसमें कुछ भी खेल हो सकता है। लिहाजा अभी समय है गिनती नहीं हुई है सारी मशीनों पर इलेक्शन कमिशन कोई ऐसी व्यवस्था करें कोई ऐसी मोहर कोई ऐसी सील गिनती से पहले लगाएं जो वहां पर पहचानी जा सके। अन्यथा यह शकबाकी रहेगा कि पीठासीन अधिकारी की गैरमौजूदगी,उसका यह ना पहचानना कि यह मशीन वही है या वही नहीं है लोगों के ज़हन में सवाल पैदा करते रहेंगे।
एक्सिटपोल के बाद जयाप्रदा गद्द-गद्द,जताया अपनी जीत का भरोसा
कल की गिनती शुरु होने से पहले सभी राजनीतिक दलों को इसका संज्ञान लेना चाहिए इलेक्शन कमिशन को इसका संज्ञान लेना चाहिए और यह शिकायत हमारी तरफ से रामपुर यूनिट की तरफ से लिखकर अभी भेजी जा रही है।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है