Globaltoday.in | सऊद खान | रामपुर
उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर(Rampur) के बिलासपुर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रामपुर पुलिस ने हरियाणा से आ रही अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है।
यह शराब हरियाणा से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में सप्लाई करने के लिए कैंटर द्वारा लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका और पड़ताल करने पर पाया कि कैंटर में अवैध रूप से शराब को ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया और कैंटर में सवार दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है, दोनों ही रामपुर के निवासी हैं. कैंटर में अनुमानत: लगभग 66 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब ले जाई जा रही थी जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया,’ होली के त्यौहार पर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ नाकाबंदी रोज की तुलना में ज्यादा सतर्क हो जाती है. इसी प्रक्रिया के दौरान बिलासपुर पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम सतर्क दृष्टि बनाए हुए थे. चंडीगढ़ से निर्मित और अरुणाचल प्रदेश में सेल के लिए बनी शराब की बोतलें हमारे बिलासपुर क्षेत्र और पड़ोसी जनपद में बेचने के लिए एक गैंग लेकर चला. रुद्रपुर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने उसे धर दबोचा, जिसमें 990 पेटी क्वार्टर बोतल हैं और 180 पेटी जो फुल बोतल की शराब है. हरियाणा में निर्मित है .
अरुणाचल में बिक्री के लिए बनी हुई है. लेकिन यहां होली के सीजन में खपाने की कोशिश हो रही थी और सबसे बड़ी चीज क्या है कि इस पर यह लोग जिप्सम प्लास्टर नाम से फर्जी बिल्टी बनाकर लेकर चलते हैं ताकि रास्ते में जहां इनकी खपत है, वहां बेचते रहें और यह बताएं जिप्सम प्लास्टर के लिए हम लेकर जा रहे हैं. इसी खरीद-फरोख्त में पूरा कैंटर भरा हुआ माल बरामद हुआ है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 66 लाख है। होली के त्यौहार पर यह उत्तर प्रदेश में शराब खपाने के लिए ले आए थे. रामपुर और उधम सिंह नगर में कुछ सेल करने के बाद पता चला इनकी योजना इसे आगे लेकर बढने की थी। लेकिन ये यहां पकड़ ली गई है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त रामपुर के हैं, जिनसे यह बरामदगी हुई है। पूछताछ में पता चला है कि यह रामपुर में कुछ माल उतारते हैं, उधम सिंह नगर में उतारते हैं । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- अंतिम संस्कार के खर्च से बचने के लिए बेटे ने पिता के शव को अलमारी में छिपाया
- Canada Election 2025: प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने लिबरल पार्टी की जीत की घोषणा की
- Ceasefire Violation By Pak Army In Baramulla, Kupwara, Akhnoor: Army
- Rampur News: आगरा में दलित सांसद पर हमला शर्मनाक, मुस्तफा हुसैन ने की निंदा
- JNU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने लहराया परचम, ABVP के लिए भी खुशखबरी