रामपुर(रिज़वान ख़ान): समाज के नजरिये से जेल एक ऐसी जगह है जहां पर व्यक्ति को उसकी गलतियों और गुनाह की सजा मिलती है, लेकिन कानून की नजर में जेल एक सुधार गृह है जिसका मकसद कानून तोड़ने वालों को जेल में रख उनकी गलतियों का एहसास करा कर उनके जीवन में सुधार लाना है। इसी उद्देश्य के साथ रामपुर के जेल प्रशासन की ओर से यहां की चारदीवारी पर महापुरुषों के स्लोगन लिखे गए हैं और कैदी और बंदियां को हुनर का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।
रामपुर की जेल इन दिनों काफी चर्चा में है, इसका बड़ा कारण यहां पर जेल अधीक्षक के पद पर तैनात प्रशांत मौर्य की वह सोच है जिसके तहत खूंखार अपराधियों को सुधार कर एक बेहतर इंसान बनाना है।
अधीक्षक अपनी इस सोच को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से उनकी जेल में बंद दर्जनों कैदियों और बंदियों को हुनर सिखाने के साथ ही तालीम दिलाने में भी जुटे हैं।

जेल प्रशासन की ओर से अधीक्षक की अगुवाई में अपराधियों को पूर्व में उनके द्वारा किए गए समाज विरोधी कार्य और कानून तोड़ने के गुनाह के एहसास को उनके मन मे उभारने के लिए जेल की हर दीवार पर देश के महापुरुषो के द्वारा अपने-अपने समय में दिए गए उपदेशों को लिखवाया गया है ताकि महापुरुषों के एक-एक शब्द का असर बंदी और कैदी की दिनचर्या पर पड़ सके और वह सुधर कर एक बहतर इंसान बनकर जेल से बाहर निकले।

फिलहाल जेल के अंदर बंद जहां बंदी और कैदियों की जिंदगी पर महापुरुषों के इन उपदेशों का असर दिखाई दे रहा है, तो वहीँ वे हुनर के कार्य जैसे कारचौब, एलईडी बल्ब बनाना आदि का कार्य भी बड़ी शिद्दत के साथ सीखते दिखाई देते हैं। इसके अलावा पढ़ाई लिखाई के साथ ही फ्रेंच भाषा का ज्ञान भी प्राप्त कर रहे हैं।
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया