Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
रामपुर जिला प्रशासन ने आज नकली शराब और जहरीली शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया।
इस संयुक्त अभियान में डीएम, एसपी दोनों ने आबकारी अधिकारी को साथ लेकर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया कि कहीं कोई जहरीली या शराब नकली शराब तो नहीं बेची जा रही है, या एमआरपी से ज्यादा रेट नहीं लिए जा रहे हैं।
इसी को लेकर रामपुर के कई शराब की दुकानों पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की और सभी दुकानों का स्टॉक भी चेक किया।
पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा अभियान
आज पूरे उत्तर प्रदेश में इसतरह का अभियान चलाया गया और यह अभियान अगले 15 दिन तक लगातार जारी रहेगा।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया,”अभियान पूरे यूपी में चलाया जा रहा है। कुछ डिस्ट्रिक्ट में जहरीली शराब से मौतों की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में हमें निर्देश मिला है तो आज हम संयुक्त टीम ने मिलकर रामपुर की शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। हम लोग स्टॉक भी चेक कर रहे हैं कोई इलीगल सेल तो नहीं हो रही है। कोई जहरीली शराब या नकली शराब तो नहीं बेची जा रही है। एसपी ने कहा वैसे तो यह अभियान अगले 15 दिन का है लेकिन आज स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया..
- Search, Seizure in Baramulla in connection With Muslim League (Masrat Alam Faction) Activities: Police
- यमन के बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 38 लोग मारे गए, 100 से अधिक घायल: रिपोर्ट
- अफगान तालिबान ने अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए 500,000 हथियार आतंकवादियों को बेचे: ब्रिटिश मीडिया
- संभल हिंसा: SIT ने संभल हिंसा मामले में दाखिल की चार्जशीट..कहा फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया