आज दिनांक 19.12.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में पासपोर्ट सम्बन्धी पुलिस जांच (PVR) के सम्बंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बरेली से आए अधिकारियों द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
रामपुर जनपद के सभी थानों के पासपोर्ट से संबंद्धित पुलिस कर्मी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला मे मुख्य वक्ता क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम ने पासपोर्ट का इतिहास, आवश्यकता, पासपोर्ट संगठन तथा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बरेली के बारे में विस्तार से बताया।
उसके बाद उन्होंने पुलिस जांच आख्या में आम जनता को होने वाली परेशानियों से कैसे बचा जा सकता है तथा जांच के समय को कैसे और कम किया जाए इस पर Power point presentation के माध्यम विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने यह भी बताया कि mpassport app के माध्यम से पुलिस जांच प्रक्रिया में कैसे सुधार हो रहा है तथा इसके माध्यम से किस प्रकार पुलिस जांच में लगने वाले समय को कम किया जा सकता है।
पुलिस जांच में आने वाली अन्य दिक्कतों के निराकरण के विषय मे चर्चा हुई, इस सम्बंध में पुलिसकर्मियों की कई आशंकाओं एवं दुविधाओं को दूर किया।
कार्यशाला सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चली। इसमे पासपोर्ट कार्यालय से श्रेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम जी का साथ श्री अतुल कुमार सक्सेना, वरिष्ठ अधीक्षक, श्री विनय चंद्रा, श्री दिनेश सिंह व श्री टीसीएस के श्री ऋषि डबराल ने दिया।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे