Rampur News: कलक्ट्रेट के रिकार्ड रूम से ज़मीनों के क़ीमती दस्तावेज़ ग़ायब

Date:

मामले में रिटायर्ड एआरके (सहायक अभिलेखापाल) एवं एक अन्य एआरके के समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रामपुर: रामपुर कलेक्ट्रेट के रिकार्ड रूम में तोड़फोड़ कर करोड़ों रुपये की छह जमीनों के दस्तावेज लूटने का मामला सामने आया है। शहर के व्यवसायी मुकल अग्रवाल ने कुछ समय पहले डीएम से शिकायत की थी कि पहाड़ी गेट पर छह गट्टों की पत्रावलियां रिकार्ड रूम से गायब हैं।

मामले की शिकायत के बाद हुई जांच में रिकार्ड रूम में सेंधमारी कर करोड़ों रुपये की जमीन का लाभ एक परिवार को पहुंचाने का खुलासा हुआ है, जिस पर इस मामले में रिटायर्ड एआरके (सहायक अभिलेखापाल) एवं एक अन्य एआरके के समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बतादें कि कलक्ट्रेट में रिकार्ड रूम है, जिसमें जमीनों की खतौनियों का रिकार्ड रहता है। यहां पर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीनों की खतौनियों को गायब कर दिया गया है।

दरअसल शहर के एक कारोबारी मुकुल अग्रवाल ने कुछ समय पहले डीएम से शिकायत की थी कि पहाड़ी गेट पर छह गाटाओं की खतौनियां रिकार्ड रूम से गायब हैं। यह नान जेड-ए जमीन थी। इन जमीनों की खतौनियों को कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गायब करने का आरोप लगाया। मुकुल की शिकायत के बाद डीएम ने इस प्रकरण की जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी गठित की, जिसके बाद जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि वर्ष 2013 से लेकर 2023 तक रिकार्ड रूम में से छह जमीनों की खतौनियां गायब हैं। यह भी देखा गया कि कुछ जमीनों की खतौनियों के पन्नों को गायब कर दिया गया है।

जांच कमेटी ने इस मामले में तत्कालीन एआरके भगवंत सिंह और मोहम्मद फरीद को दोषी मानते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद अब इस मामले में मौजूदा आरआरके (अभिलेखपाल) लता लखेड़ा ने सिविल लाइंस थाने में तत्कालीन एआरके पटवारी फंड भगवंत सिंह, मोहम्मद फरीद के साथ ही पहाड़ी गेट स्थित मसजिद झब्बू खां निवासी आमिर खां की पत्नी बेबी, बेटे उमर खां, सुबहान खां व सलमान खां के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है।

एआरके भगवंत सिंह रिटायर्ड हो चुके हैं,जबकि मोहम्मद फरीद अभी सेवारत हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भगवंत सिंह पर पहले भी दो बार मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की गई है। अब यह तीसरी बार है जब भगवंत सिंह इस तरह के मामले में शामिल हुए हैं।



Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...