रामपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद रामपुर के 12 ग्रामों में चकबन्दी कराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में चकबन्दी आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद रामपुर की तहसील टाण्डा परगना टाण्डा के ग्राम ईश्वरपुर एवं तहसील बिलासपुर परगना बिलासपुर के ग्राम काजमगंज तथा जनपद रामपुर तहसील शाहबाद परगना शाहबाद के ग्राम जैतोली, चमरोल, ताजपुर लखन, तेलीपुरा, खरसौल, चमरा, सद्दीक नगर, मैंडय्यान तुलसी, नवीगंज कदीम व करनपुर को चकबन्दी प्रक्रियाओं मे शामिल किया गया है।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री संजय कुमार ने बताया कि इस कार्य हेतु चकबन्दी के 06 लेखपाल श्री संजीत सिंह को तहसील बिलासपुर, श्री राहुल पाठक को तहसील टाण्डा व श्री मो० साजिद, श्री सलीम खान व श्री राकेश सिंह व श्री संजीत कुमार को तहसील शाहबाद से ग्राम के अभिलेख प्राप्त करने हेतु अधिकृत किया गया है।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ने बताया कि इन सभी ग्रामों में यथाशीघ्र चकबन्दी प्रक्रियाएं प्रारम्भ कर दी जायेंगी। चकबन्दी प्रक्रियाओं में सर्वप्रथम खेतों की नाप करते हुए अभिलेखों की दुरूस्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि चकबन्दी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने हेतु इन ग्रामों से सम्बन्धित सभी कृषकों की बैठक शीघ्र ही ग्राम में करते हुए चकबन्दी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया जायेगा। चकबन्दी कार्यों को चकबन्दी समिति व कृषकों के सहयोग से आपसी सहमति के आधार पर पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।
- आईपीएस अधिकारी नूरुल हुदा ने वक्फ कानून के विरोध में अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया
- Search, Seizure in Baramulla in connection With Muslim League (Masrat Alam Faction) Activities: Police
- यमन के बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 38 लोग मारे गए, 100 से अधिक घायल: रिपोर्ट
- अफगान तालिबान ने अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए 500,000 हथियार आतंकवादियों को बेचे: ब्रिटिश मीडिया
- संभल हिंसा: SIT ने संभल हिंसा मामले में दाखिल की चार्जशीट..कहा फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना