टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर(Javelin thrower) नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है।
आज टोक्यो ओलंपिक का 16वां दिन है और आज के दिन भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Niraj Chpra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही यह दूरी तय की।
नवजीवन के मुताबिक़ नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर जगह बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। भारत के एथलेटिक्स में पदक का 100 साल का सूखा खत्म किया। 23 वर्षीय नीरज ने क्वॉलीफिकेशन राउंड में सबसे सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था। उनका थ्रो 86.59 मीटर का था। 1920 बेल्जियम ओलंपिक में भारत की ओर से तीन ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स और दो पहलवानों ने हिस्सा लिया था। तब से आज तक किसी भी भारतीय ने एथलेटिक्स में मेडल नहीं जीता था।
इससे पहले रेसलर बजरंग पुनिया ( Bajrang Punia) ने कांस्य पदक का मैच जीता। इसी के साथ भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है और देश को ये पहला गोल्ड मेडल मिला है। इसके साथ ही ओलंपिक में भारत की झोली में अब 7 मेडल आ गए हैं।
- अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों का विमान पहुंचा अमृतसर, 104 लोग थे सवार
- नेतन्याहू ने ट्रंप को गोल्डन पेजर उपहार में दिया, ट्रंप ने लेबनान में पेजर विस्फोट की प्रशंसा की
- सिंगापुर ने नस्लीय सद्भाव बनाए रखने के लिए कानून पारित किया
- Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल में दिल्ली में ‘मोदी मैजिक’, सरकार बनाने से चूके केजरीवाल !
- उत्तर सीरिया में कार बम विस्फोट, 15 कृषि श्रमिकों की मौत
- इमरान प्रतापगढ़ी का ‘आप’ सरकार पर तंज़, कहा- ‘केजरीवाल को चुल्लू भर पानी लेकर अपना चेहरा देखना चाहिए’