पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में की वापसी

Date:

इनके आने से गांधी नगर समेत आसपास की विधानसभाओं में भी आम आदमी पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी: संजय सिंह

नई दिल्ली, 8 जनवरी: आम आदमी पार्टी को छोड़कर गए हसीब उल हसन बुधवार को वापस अपने घर लौट आए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। संजय सिंह ने कहा कि हसीब उल हसन और उनके साथियों के आने से गांधी नगर समेत आसपास की विधानसभाओं में भी आम आदमी पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी। यह लोग गांधीनगर से पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी को अपने क्षेत्र से भारी मतों से जिताने का काम करेंगे।

संजय सिंह ने कहा कि गांधी नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी के प्रयासों से पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन और उनके साथ सैकड़ों साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे न सिर्फ गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में बल्कि आस-पास की विधानसभाओं में भी आम आदमी पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी। मैं हसीब उल हसन के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे डॉ. रईस हाजी मुस्तकीम, अछन प्रधान, नजाकत हुसैन समेत इनके तमाम साथियों का पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि आप सब आम आदमी पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और दीपू चौधरी को अपने क्षेत्र से भारी मतों से जिताने का काम करेंगे।

इस दौरान गांधी नगर से ‘आप’ प्रत्याशी दीपू चौधरी ने कहा कि छोटा भाई नाराज होकर चला गया था और आज एक-डेढ़ साल बाद वापस आ गया है। छोटे भाई को रुठने का हक है तो मनाने और मानने का भी पूरा हक है। आज ये वापस आ गए हैं। मैं समझता हूं कि गांधी नगर विधानसभा का ग्राफ आज और 25 फीसद की मजबूती के साथ बढ़ा है। इसी जोश के साथ हम जीतेंगे।

वहीं पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन ने कहा कि आज पुनः घर वापसी पर वास्तव में बहुत खुशी हो रही है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि रूठा वहां जाता है जहां सबसे ज्यादा प्यार होता है। और शायद मैं इतना ज्यादा प्यार करता था कि मैं रूठा भी उनसे ही ज्यादा। लेकिन मुझे खुशी हो रही है कि मैं अपने घर में वापस आ गया। मैं पार्टी को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि मैं तन, मन, धन से पार्टी के लिए कार्य करूंगा और सिर्फ अपनी ही विधानसभा में नहीं बल्कि जितने भी जानने वाले हैं, सब जगह जाकर काम करूंगा और रात-दिन पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करूंगा। वो दिन दूर नहीं कि इस बार हम रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे। पिछले बार हम 62 सीटें लाए थे उससे पहले 67 सीटें लाए थे। इस बार हम 70 में से 70 सीटें लाएंगे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...

बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अक्सर भविष्य के बारे...

Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir

Srinagar, March 25: Police on Tuesday said that it...