नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, लूट और चोरी के 24 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

Date:

नोएडा, 28 जनवरी (आईएएनएस): नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल भी हुआ है। उनके पास से अवैध हथियार और लूट तथा चोरी का माल बरामद हुआ है। इन दोनों बदमाशों पर अलग-अलग थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 56 टी पॉइंट के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। जिसके बाद वे नहीं रुके और भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम ने संदिग्ध होने पर उनका पीछा किया, जिसमें मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान विजय सिंह उर्फ अजूबा उर्फ ढाबा (32), निवासी मयूर विहार फेस वन नई दिल्ली के रूप में हुई।

वहीं दूसरे अभियुक्त को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान शिवम (28), निवासी जिला जापा नेपाल के रूप में हुई है। घायल बदमाश विजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, नाल में फंसा हुआ तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर और शिवम से एक चाकू बरामद किया गया है।

थाना सेक्टर 24 से की गई लूट और चोरी किए गए 31,000 रुपए और एक मंगलसूत्र, एक चैन, तीन अंगूठी, तीन टॉप्स, चार नाक की कील, एक कुंडल, पाजेब 10 जोड़ी, बिछिया 6 जोड़ी, एक कमरबंद और एक सब्बल बरामद हुआ है।

इन बदमाशों पर चोरी एवं लूट के दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इन बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पीएम मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए जेडी वेंस को दी बधाई

पेरिस, 11 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में...

गाजा ‘बिकाऊ’ नहीं है: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब

ट्रंप की हमास को चेतावनी- शनिवार तक शेष सभी...