‘जुमा साल में 52 बार, होली एक बार आती है’, संभल CO अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय को दी यह सख्त हिदायत

Date:

जनपद रामपुर में आज़म खान से भिड़ने के बाद सुर्ख़ियों में आये संभल सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं।

माहे रमजान पूरी दुनिया के मुसलामानों के लिए पाक महीना है और इस पाक महीने में सभी मुस्लिम एक महीने के रोज़े रखते हैं और किसी भी बुराई से बचने की पूरी कोशिश करते हैं। भारत में इस बार रमजान का दूसरा जुमा 14 फरवरी को है और इसी दिन होली भी है।

होली और रमज़ान में जुमा एक तारीख को पड़ने को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह उपद्रवियों को चेतावनी दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से इतना तक कह दिया है कि रंग से दिक्कत है तो घर से न निकलें।

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा- “जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें। अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी। संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे.”

सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर  होली के दिन घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सभी एक जैसे हैं रंग तो रंग है। जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करता है उसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है। होली रंग डालकर मिठाई खिलाकर मनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइयां बनाते हैं और एक-दूसरे के यहां जाते हैं। इसलिए आप एक-दूसरे का सम्मान करें।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related