सम्भल: ज़िला अस्पताल में की गई कोविड मॉक ड्रिल, मरीज़ को उपचार का रिस्पांस टाइम किया गया चेक

Date:

Globaltoday.in | सम्भल | मुजम्मिल दानिश

यूपी में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को लेकर जनपद सम्भल के स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कोविड को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्ही तैयारियों के चलते यहाँ ज़िला अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल की गई जिसमें मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर भर्ती करने तक की प्रक्रिया का रिस्पांस टाइम चेक किया गया।

जनपद सम्भल(Sambhal) में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा होता हुआ देखकर स्वास्थ्य महकमे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सम्भल ज़िला अस्पताल में डीएसओ डॉ मनोज चौधरी और मॉक ड्रिल के नोडल डॉ अजय शर्मा की देखरेख में कोरोना मॉक ड्रिल की गई।

मॉक ड्रिल के दौरान जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर बनाए गए पीकू वार्ड में ले जाकर भर्ती किया गया। जहां मॉडल में मरीज के इमरजेंसी गेट से लेकर चौथी मंजिल तक पीकू वार्ड में भर्ती करने तक के समय को नोट करके रिस्पांस टाइम भी चेक किया गया और इसको और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने पर ज़ोर दिया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान नोडल अधिकारी डॉ अजय शर्मा ने जिला अस्पताल के पीकू वार्ड में तैनात डॉक्टर और स्टाफ को कोरोना मरीज के रिस्पांस टाइम को और ज्यादा कम करने को लेकर जोर दिया है। नोडल अधिकारी की तरफ से निर्देश देते हुए कहा गया कि मरीज के एंबुलेंस कॉल करने के बाद उसको जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार शुरू हो सके, इसके लिए सभी कर्मचारियों को मिलकर कड़ी से कड़ी जोड़ कर काम करना होगा जिससे कि रिस्पांस टाइम भी घटेगा और उपचार भी मरीज को जल्द से जल्द मिल सकेगा।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया

पाकिस्तान: पेशावर में सशस्त्र लुटेरों ने हश्त नगरी पुलिस...

उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद के सदर चीफ और...

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...