उत्तराखंड/ऊधमसिंह नगर(शुभम गंभीर): आपने लुटेरी दुल्हन के कई क़िस्से और कारनामे सुने और देखे होंगे, जहां शादी के रिश्ते में बंधने के बाद दुल्हन कैश और ज्वेलरी लेकर चंपत हो जाती है।
लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसी लुटेरी दुल्हन की कहानी जिसके रिश्तेदार और बाराती भी मिलकर रचाते हैं लूट की साजिश और भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम देते हैं।
जी हां एक ऐसी लूटेरी दूल्हन का मामला सामने आया है उधमसिंह नगर में, जहां गदरपुर की रहने वाली शादीशुदा महिला पैसे कमाने के लिए कई बार बन जाती है दुल्हन और फिर अपना काम कर हो जाती है फरार।
लुटेरी दुल्हन के इस अनोखे कारनामे का बेहद ही रोचक खुलासा जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने किया है।
मिलकर देते थे वारदात को अंजाम
दरअसल गदरपुर के रहने वाले एक परिवार के सदस्यों का गिरोह लूट की वारदात के लिए अन्य राज्यों में जाकर पूरा षड्यंत्र रचाता है, और फिर पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह की रस्म अदायगी भी की जाती है, जिसके बाद दुल्हन विवाह के कुछ दिन बाद ही चकमा देकर फरार हो जाती है, और ठगा रह जाता है नया नवेला दूल्हा।
उल्टा पड़ा दांव
लेकिन इस बार लुटेरी दुल्हन का ये दांव कुछ उल्टा पड़ गया और ठगा गया दूल्हा अपनी इस बदनामी को बर्दाश्त नहीं कर पाया, जिसके चलते राजस्थान के झुझून्नू का ये दुल्हा उत्तराखंड के उधमसिंह नगर पहुंचा और पुलिस से फरियाद लगायी कि पैसे और गहने लेकर उनकी दुल्हन फरार हो गयी है और जिन खातों में उसने नकदी ट्रांसफर कराई है व इसी जिले के होना बताया जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस को मिली लीड से पुलिस ने पुरे गिरोह को अपने शिकंजे में ले लिया।
जानकारी के बाद पता चला कि पहले से शादी शुदा ये दुल्हन अपने पति और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर ही विवाह का पुरा खेल रचाते थे, और फिर कोई रिश्तेदार बनकर तो कोई बाराती बनकर दुल्हन का विवाह कराते थे। पूरे का पुरा परिवार मिलकर इस षडयंत्र में शामिल होता था और लूट का खेल रचाकर लोगों को लूटने का काम करते थे।
इस गिरोह के शिकार हुए और भी ऐसे मामले अभी सामने आना बाकी हैं।
पुलिस के लिए इनाम का ऐलान
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी का कहना है कि लूटेरी दुल्हन और उसके पति और रिश्तेदारों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है, जल्द ही अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा इस तरह का कारनामा किये जाने का मामला अन्य भी सामने आ सकता है। वहीं इस पूरे खुलासे में लगी काशीपुर पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसएसपी ने पांच हजार देने की घोषणा की है।
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित