Afghanistan: अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड, 166 लोगों की मौत

Date:

अफगानिस्तान में इस महीने भीषण शीतलहर से मरने वालों की संख्या 166 पहुंच गई है।

अफगान डिजास्टर मैनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड में 166 लोगों की मौत हो गई, जबकि गरीबी से जूझ रहे देश पर विकट परिस्थितियों ने कहर ढाया है।

आपदा प्रबंधन का कहना है कि आंकड़ों के आधार पर 34 में से 24 प्रांतों में मौतों की सूचना मिली है, जबकि 10 जनवरी से तापमान शून्य से 33 डिग्री नीचे चला गया है।

सहायता एजेंसी का कहना है कि 38 मिलियन लोगों में से आधे से अधिक लोग भूख से पीड़ित हैं।

सहायता एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में करीब 40 लाख बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, जबकि ठंड से मरने वाले जानवरों की संख्या 80 हजार से ज्यादा हो गई है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि बच्चे ठंड से रात में जागते हैं और सुबह तक रोते रहते हैं। वे सभी बीमार हैं और हमारे पास अक्सर खाने के लिए कम रोटी होती है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...