रामपुर की बार एसोसिएशन ने सराहनीये कदम उठाते हुए मासूम के साथ बलात्कार और उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर देने वाले दरिंदे नाज़िल की तरफ से अदालत में केस न लड़ने का फैसला लिया है।
रामपुर/सऊद खान: देश में मासूम बच्चियों के साथ एक के बाद एक हो रही दर्दनाक वारदातों को लेकर जहां जगह,जगह लोगों के द्वारा इन मामलो को अंजाम देने वाले दरिंदो को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग लगातार उठाई जा रही है। वहीं इन सब के बीच यूपी के रामपुर में 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या कर देने वाले अपराधी को पुलिस ने दो दिन पहले मुठभेड़ के दौरान अपनी गोलियों का निशाना बनाया था। मुठभेड़ की घटना को अंजाम देने के बाद एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट कहलाने वाले रामपुर के एसपी डॉ अजयपाल शर्मा की छवि जनता के बीच रियल हीरो के तौर पर उभरी है।
इस घिनोने अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदे के खिलाफ अब कुछ इसी तरह की पहल रामपुर की बार एसोसिएशन ने भी की है। अधिवक्ताओ ने सराहनीये कदम उठाते हुए मासूम के साथ बलात्कार और उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर देने वाले दरिंदे नाज़िल की तरफ से अदालत में केस न लड़ने का फैसला लिया है।
मासूम ज़ोया के बलात्कारी को गोली मारने वाली रामपुर पुलिस टीम सम्मानित,देश भर में हो रही प्रशंसा
रामपुर के कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए जहां पर बैठक करते हुए अधिवक्ताओ ने 6 साल की मासूम के साथ पहले तो बलात्कार और फिर उसका बेहरहमी के साथ क़त्ल कर देने की घटना की ज़ोरदार मुखालफत की और फिर प्रस्ताव पारित कर इस दर्दनाक वारदात को अंजाम देने वाले खूखार दरिंदे नाज़िल का केस न लड़ने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश के रामपुर में नाबालिग़ से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
अधिवक्ताओ के मुताबिक इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस खौफनाक वारदात ने समाज के हर शख्स की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। अगर इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के ऐसे काले कारनामों को लेकर अधिवक्ता अदालतों में उनकी पैरवी नहीं करेंगे तो अपराधों पर ज़रूर अंकुश लग सकेगा। अधिवक्ताओ के द्वारा नाज़िल का केस न लड़ने के प्रस्ताव पर बार एसोसिएशन ने भी अपनी मुहर लगा दी।
