Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
थाना सिविल लाइन-ग्राम आगापुर में किसानों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने में 25 हजार रूपये के इनामी रिटायर्ड सीओ आले हसन खाॅ को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आज़म खान के बेहद क़रीबी रहे आले हसन के पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी पुलिस परिचय पत्र तथा एक फर्जी स्टे की कॉपी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आले हसन खां कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे।
मामला एक साल पुराना है। 06-10-2019 को शिकायतकर्ता मुन्ने खां निवासी आगापुर थाना सिविल लाइन, रामपुर द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीरी सूचना दी थी कि पूर्व रिटायर्ड सीओ आले हसन खाॅ, राजस्व लेखपाल आनंदवीर, जमीर अहमद और जरीफ अहमद द्वारा ग्राम आगापुर में वादी व अन्य किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
इस सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन, रामपुर पर मु0अ0सं0-856/19 धारा 447,389 इन धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
सोमवार को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा जिला कचहरी, रामपुर से अभियुक्त सांसद आजम खां का करीबी 25 हजार रूपये का इनामी रिटायर्ड सीओ आले हसन खाॅ गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी पुलिस परिचय पत्र तथा एक फर्जी आदेश मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद बरामद हुआ है।
इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन, रामपुर पर मु0अ0सं0-239/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471,170, कार्यवाही की जा रही है। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिविल लाइन, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-856/19 धारा 447,389 भादवि में लगातार वाॅछित चल रहा था। लगातार फरार होने की स्थिति में पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया,”दिनांक 6-10- 2019 को थाना सिविल लाइन पर 856/19 एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिस में धारा 447,389 था जिस में जो मेन अभियुक्त था आले हसन खान को कचहरी गेट से रामपुर पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। इन पर 25000 का इनाम घोषित था और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है इन पर जनपद रामपुर में 53 मुकदमे दर्ज हैं।
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत